advertisement

*ब्रेकिंग/कुशीनगर*

*👉क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज ने पकड़ा दो ट्रक ओभरलोड अबैध बालू किया सीज*

देरशाम राष्ट्रीय राज मार्ग 28 सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर बिहार से ओभरलोड अबैध बालू लेकर उत्तरप्रदेश के तरफ जा रही दो ट्रको को *क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज संदीप कुमार बर्मा ने उस समय सीज किया जब चालक द्वारा संतोष जनक बालू, ट्रक से सम्बंधित आवश्यक कागजात नही दिखया जा सका।* दोनों ट्रकों को आवश्यक कार्यवाही के लिये पुलिस चौकी बहादुरपुर व तमकुहीराज भेजा गया है। जानकारी रहे की ट्रक पर जहाँ बालू ओभरलोड लदे थे ,वही उनकी रॉयल्टी पिछले चार जून को ही समाप्त हो चुका था। औऱ उसका रॉयल्टी की कागजात गोपालगंज (बिहार) तक ही था । *क्षेत्राधिकारी ने बताया की ओभरलोड बालू की परिगमन को हर हाल में रोका जाएगा।*