Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 24, 2021 | 5:25 PM
592
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। कोरोना महामारी को लेकर खड्डा तहसील प्रशासन स्वास्थ्य विभाग को साथ लेकर कोविड जांच प्रकिया में जुटा हुआ है। खड्डा विकास खण्ड में रैपिड़ रिस्पांस टीम की पांच टीमें गांव गांव जांच कर रही हैं।
क्षेत्र के मठियां व वरवारतनपुर न्याय पंचायत के गांवों में चिकित्साधिकारी डा. अमित कुमार, नेत्र अधिकारी सुहैल अख्तर, लैब टेक्निशियन सन्तोष कुशवाहा, वार्ड ब्वॉय अलमीन की टीम ने सोमवार को क्षेत्र के चतुरछपरा गांव के 46 लोगों का सैम्पल लिया। चिकित्सक डा. अमित ने बताया कि रेंडम जांच में सभी लोग निगेटिव पाए गये हैं। बताते चलें कि टीम द्वारा रविवार को की गई जांच में दो लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं जिन्हें टीम ने घर पहुंचकर दवा कीट देते हुए चिकित्सकीय परामर्श दिया।
इस बावत एसडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि गांवों में सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार की मिल रही शिकायत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की पांच अलग-अलग रिस्पांस टीमों का गठन किया है। टीम के सदस्य गांव-गांव जाकर प्रतिदिन एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण की जांच कर रहे हैं। तहसीलदार डा. एसके राय ने बताया कि सोमवार को जांच टीम द्वारा रामपुर गोनहा, भगवानपुर, सोहरौना, चतुरछपरा व धरनीपट्टी के कुल 518 लोगों की जांच की गई जिसमें धरनीपट्टी में मात्र एक पाजिटिव संक्रमित पाया गया है जिन्हें होम आइसोलेट करा दिया गया है। शाम को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आर आर टी टीम की समीक्षा बैठक में एसडीएम ने सभी को जिम्मेदारी पूर्वक कोविड टेस्ट करने व जागरूकता पूर्वक जिम्मेदारी निभाने की अपील की। इस दौरान नायब तहसीलदार रवि यादव, एसडीएम के पेशकार राहुल चतुर्वेदी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रभु व सभी टीमों के चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
Topics: खड्डा