Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 27, 2020 | 11:23 AM
1192
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सराहनीय/कुशीनगर
👉जनपद कुशीनगर के विभिन्न थाना क्षेत्र में यह हुआ सराहनीय कार्य, पढ़े खबर!
आज जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के दिशा निर्देश में अपराध औऱ अपराधियो पर नकेल कसने के लिये चलाये जा रहे अभियान में जनपद पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र में ये सरहानीय कार्य किया है।
आइये जान ले– किस थाने ने क्या किया।
थाना तरयासुजान-
थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त पिन्टू साह पुत्र शंकर साह साकिन नोनिया पट्टी थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के कब्जे से दो पेटी 48 शीशी (08 ली0) बीयर बरामद कर मु0अ0सं0 185/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना हाटा-
थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त छोटू भारती पुत्र बब्लू भारती साकिन चक नरायनपुर थाना हाटा जनपद कुशीनगर के कब्जे से दस ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 186/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद कुशीनगर में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 36 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज ब्रेकिंग न्यूज़ सलेमगढ़ हाटा