Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 22, 2020 | 4:05 PM
1042
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय की रिपोर्ट:-
पिपरा बाजार/कुशीनगर
विशुनपुरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मिठहा माफी के राजस्व गांव पिपरा खुर्द के मुख्य मार्ग पर जल जमाव होने से जहाँ आवागमन प्रभावित हो रहा है वही जल जनित बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है।
उक्त गांव में जल निकासी के लिए बनी नाली टूट गई है जिससे मुख्य मार्ग पर हमेशा जल जमाव बना रहता है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।आए दिन उक्त जल जमाव भरे मार्ग पर दो पहिया वाहन सवार गिर कर चोटिल भी होते रहते है। लगातार जल जमाव होने से गांव में जल जनित बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है साथ ही सड़े पानी से उठने बाली दुर्गंध से अगल बगल रहने वालो का सास लेना भी मुहाल बना हुआ है।सबसे बड़ी बिडम्बना यह है कि अनेको बार सूचना देने के बाद भी गांव के जिम्मेदार उक्त समस्या के समाधान में अपनी रुचि नही दिखा रहे है ऐसे में ग्रामीणों ने उक्त समस्या के समाधान के लिए सम्बन्धित विभाग से निजात दिलवाने की मांग की है।
इस सम्बंध में सीडीओ कुशीनगर ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही था अब जानकारी हुआ है।मौके का जांच कराकर समस्या दूर करादिया जाएगा।