News Addaa WhatsApp Group link Banner

डेढ़ वर्ष बाद बहु के हत्यारों की खुली पोल! ड्रम में छूपाये थें लाश।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Jul 21, 2020 | 1:13 PM
1944 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

डेढ़ वर्ष बाद बहु के हत्यारों की खुली पोल! ड्रम में छूपाये थें लाश।
News Addaa WhatsApp Group Link
पालघर। कहतें है जुर्म कैसा भी हो कुछ ऐसे सुबूत छोड़ जाते है जिससें आखिरकार उसका पोल खुल ही जाता है। यह वाक्या एक फिर सच साबित हुआ है जिले के बोईसर पुलिस स्टेशन परिक्षेत्र के गणेशनगर में। जहां डेढ़ वर्ष पूर्व की बहु की हत्या के बाद लाश को पानी के ड्रम में छुपाकर बाथरूम के उपर रखकर चलते बने ससुराल पक्ष की साजिश बेनकाब हो गयी है। अब बोईसर पुलिस के हाथ आये सबुतों को माने तो जल्दी ही पुलिस की हाथ अपराधियों के गिरेबान तक होगी।
       मिल रही जानकारी के अनुसार बोईसर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गणेश नगर ईलाके के निवासी लोकेश मीठा लाल जैन नामक कमरा मालिक को पिछले कुछ महिनों से घर का किराया किरायदार से नही मिलने पर चिंता बन आयी और उन्होंने फिर अपने मकान की खोजखबर लेने के लिए ताला तोड़ा दो उनके कान घऱ में फैले चहुंओर सडांध बदबू से खड़े हो गये। इसके पहले चूंकि मकान का किराया समय से मिला करता था जिससें कोई चिंता नही रही। आननफानन में पुलिस की सूचना दी गयी और मौका ए बरदात पर पहुंची पुलिस ने बाथरूम के उपर पड़ी नीली ड्रम पर शक की सुई जा अटकी।फिर क्या था ड्रम के तालाशी में नरकंकाल के अवशेष देख पुलिस ने पंचनामा के बाद मामले को तह तक कुरेद मारा।
बोईसर पुलिस स्टेशन के सहा.पुलिस निरीक्षक ने खोली कहानी●
      जानकारी मिली है कि इस बर्बरतापूर्ण हत्या की कड़ी को जोड़ते हुए सहा.पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील ने किरायदार बिहार निवासी पवन झा ससुर,बच्चू देवी सास,दीपक झा पति,ननद नीतु मुकेश ठाकुर को बहु बुलबुल झा(24) के साजिशन हत्या के जुर्म में शामिल प्रथमदृष्टया मानते हुए उनके विरुद्ध भादवि की धारा 302,201,34 के तहद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से जानकारी आ रही है कि पूर्व में बुलबुल झा ने पुलिस में ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट किये जाने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें दोषी मानते हुए पुलिस ने जरूरी कार्यवाही जरूर किया था।लेकिन बाद में फरवरी 2019 में एकाएक समूचा परिवार अचानक से बिहार चला गया जहां से बुलबुल झा के खाते से हर महीने किराये की रकम मकान मालिक को आती रही।लेकिन एक दिन घटना का राज फाश क्या हुआ मौत की साजिशन चालाकी भी धरी की धरी रह गयी।

आज की हॉट खबर- खड्डा: नौतार जंगल के ग्राम प्रधान अंगद यादव पर धोखाधड़ी...

Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020