Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 22, 2020 | 1:24 PM
1010
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
दुर्घटना ग्रस्त हुआ ट्रक, ग्रामीण ले भागे उस पर लदा अंडा
न्यूज अड्डा, तमकुहीराज छोटलाल सिह पटेल
बीती रात्रि राष्ट्रीय राज मार्ग 28 तमकुहीराज ओभर ब्रिज के पास बिहार के तरफ जा रही ट्रक नम्बर पी बी 0 6 भी 6351 पर अंडा लदा था । जिसकी टक्कर एक दूसरे ट्रक से आमने सामने हो गया, जिसमे ट्रक चालक को हल्की चोट आई है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के बातो पर यकीन करें तो अगल बगल के गाँव के लोगो की बहार आ गयी, लोगो ने ट्रक पर लदा अण्डे को लेकर भाग निकले है।
Topics: तमकुहीराज