News Addaa WhatsApp Group link Banner

धोखाधड़ी कर गबन किया गया दो लाख नब्बे हजार रुपये में से एक लाख चालीस हजार रुपये बरामद, एक अदद बाइक पल्सर व एक अदद अबैध शस्त्र के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार कसया पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कामयाबी

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jun 9, 2020 | 12:03 PM
1086 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

धोखाधड़ी कर गबन किया गया दो लाख नब्बे हजार रुपये में से एक लाख चालीस हजार रुपये बरामद, एक अदद बाइक पल्सर व एक अदद अबैध शस्त्र के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार कसया पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कामयाबी
News Addaa WhatsApp Group Link

कामयाबी/कुशीनगर

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : कार्य सरकार की लापरवाही में दरोगा निलंबित !

  • धोखाधडी कर गबन किया गया दो लाख नब्बे हजार रुपये में से एक लाख चालीस हजार रुपये बरामद
  • एक अदद बाइक पल्सर व एक अदद अवैध शस्त्र के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
  • कसया पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कामयाबी

अपराधियो औऱ अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज मंगलवार को थाना कसया व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम कामयाबी हाथ आयी है।
सनद हो की थाना क्षेत्र के रामाभार तिराहा के पास से थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 309/2020 धारा 419,420,406,120 बी,406,411 भादवि से संबन्धित अभियुक्तगण द्वारा षड़यन्त्र कर गबन किये गये 2,90,000 रूपये में से 1,40,000 रू0 व घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर बिना नम्बर व अभियुक्त धीरज राजभर के कब्जे से एक अदद तमन्चा व एक अदद कारतूस 315 बोर को बरामद करते हुए तथा अभियुक्तगण धीरज राजभर पुत्र रामदरश राजभर ग्राम तब्बकल पुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया , सन्दीप यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी कोन्हवलिया थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। मुकामी पुलिस ने क्रमश: मु0अ0सं0 309/2020 धारा 419,420,406,120बी,406,411 भादवि, मु0अ0सं0 314/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।

बरामदगी का विवरणः-
1. दो पारदर्शी डिब्बे में सर्वमुहर क्रमशः 50,000 रू0 नगद व 90,000 रू0 नगद कुल 1,40,000 रू0 नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 309/2020 धारा 419,420,406,120बी,411 भादवि
2. एक अदद मो0सा0 पल्सर बिना नम्बर व चेचिस नं0 MD2A11CY5KRAH16462 व इंजन नं0 DHYRKH79754 व रंग काली
3. अभियुक्त धीरज के कब्जे से एक अदद कट्टा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. जामा तलाशी का 4 अदद मोबईल

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
उ0नि0 श्री सजनू यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर मय फोर्स ,निरीक्षक श्री आनन्द कुमार गुप्ता प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर*

Topics: कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020