Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Jun 2, 2020 | 5:38 PM
1684
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। कोरोना वायरस से चल रही जंग के बीच अब आ रही निसर्ग नामक चक्रवाती तूफान ने मुंबई और पड़ोसी राज्य गुजरात में खतरें की घंटी बजा दी है। दोनों रहे राज्यों में प्रशासन हाई एलर्ट पर है। तटवर्ती ईलाकों के लोगों के सुरक्षा को लेकर हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। एनडीआरएफ की कई टीमें राज्यों के तटवर्ती ईलाकों में डेरा जमाये अभी से पुरी तरह कार्यवाही में जुट गयी है।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़