News Addaa WhatsApp Group link Banner

निसर्ग चक्रवाती तूफान कभी भी पालघर में दे सकता है दस्तक। प्रशासन हाई एलर्ट ।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Jun 2, 2020 | 5:38 PM
1684 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

निसर्ग चक्रवाती तूफान कभी भी पालघर में दे सकता है दस्तक। प्रशासन हाई एलर्ट ।
News Addaa WhatsApp Group Link

पालघर। कोरोना वायरस से चल रही जंग के बीच अब आ रही निसर्ग नामक चक्रवाती तूफान ने मुंबई और पड़ोसी राज्य गुजरात में खतरें की घंटी बजा दी है। दोनों रहे राज्यों में प्रशासन हाई एलर्ट पर है। तटवर्ती ईलाकों के लोगों के सुरक्षा को लेकर हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। एनडीआरएफ की कई टीमें राज्यों के तटवर्ती ईलाकों में डेरा जमाये अभी से पुरी तरह कार्यवाही में जुट गयी है। 

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बीएससी छात्रा का शव

एक जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि फिलहाल मुंबई से 490 तथा गुजरात के सूरत सीटी से 710 किमी. दूर निसर्ग तूफान 100 किमी की रफ्तार से आगे बढ रहा है। यह उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात सीमा तट पर 3 जून को सुबह कभी भी टकरा सकता हैँ।
NewsAddaa
     निसर्ग चक्रवाती तूफान को लेकर पालघर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों का अंतिम रुप दे दिया जा चुका है। जिलाधिकारी डाँ. कैलाश शिंदे ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील करते हुए तटवर्तीय ईलाके के लोगों अलग से रहने की व्यवस्था करते हुए उन्हें पहुँचाया जा रहा है।खानपीने की घरों में समुचित व्यवस्था, घरों के दरवाजे, खिडकियों को बंद रखने, जरूरी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों,रसोई गैस के स्विच बंद करने सहित इमेरजैंसी लाईट,मोबाईल को चार्ज रखते हुए मोमबत्तियों को भी घरों में रखने की सलाह जिलाधिकारी ने दी है।
     जिलाधिकारी डाँ. कैलाश शिंदे ने तूफान को लेकर 3 जून को वसई,पालघर, डहाणू तालुकाओं के सभी उद्योग धंधों सहित अन्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद रखने का आह्वान किया है।

Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020