रविवार की रात दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही के स्वास्थ्य उपकेंद्र के एक कमरे में यहां तैनात एएनएम दीपसिखा गौतम का शव पंखा के सहारे दुपट्टा के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। पुलिस शव का पंचनामा बनवा अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
मुरादाबाद जनपद के कुंदेकरी थानाक्षेत्र के सरारी पंजू गांव निवासी प्रकाश राव गौतम की 28 वर्षीय पत्नी दीपशिखा गौतम तीन वर्ष पूर्व संविदा एएनएम के पद पर चयनित हुई। उनकी नियुक्ति ग्राम पंचायत दुमही के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर हुईं। दो बच्चों विशाखा गौतम नौ वर्ष व दीपांकर गौतम की मां दीपशिखा दुमही स्थित उक्त उपकेंद्र पर अकेले निवास करती थीं।
रविवार की रात एक व्यक्ति ने आशा कार्यकत्री को फोनकर दीपशिखा को देखने की बात कही। आशा की सूचना पर दुदही सामुदायिक केंद्र के चिकित्साधिकारी अरविंद कुमार चिकित्साकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। इधर किसी ग्रामीण ने पुलिस को भी सूचना दी। थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर गए तो कमरे का दरवाजा भी बंद मिला। दरवाजा तोडकर पुलिस अंदर पहुंची तो दीपशिखा फंदे से लटकती मिली। उसे नीचे उतारा गया व चिकित्साकर्मियों ने जांच की तो मौत हो चुकी थी। पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व पंचनामा बनवा अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या मान रही है। घटनास्थल से पुलिस को दो मोबाइल फोन व चार सिमकार्ड मिले। मृतका द्वारा अंतिम नंबर पर किए गए बातचीत का काल डिटेल आत्महत्या के रहस्य को सुलझाने में मददगार साबित होगी। इसके अलावा पुलिस सभी सिमकार्डों से हुई बातचीत के ब्यौरा के आधार पर मामले के तह तक जाने का प्रयास करेगी। इसके अलावा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैट भी आत्महत्या का कारण जानने में सहायक साबित होगें। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मुरादाबाद से परिजन कुशीनगर आ रहे हैं। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…