Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 7, 2020 | 8:50 PM
628
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज शनिवार क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कौनजिया के नेतृत्व में पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा वध हेतु ले जाये जा रहे गोवंशों को थाना पटहेरवा के स्थान महुअवा काटा NH-28 से एक कन्टेनर नं0 UP21 CN 3982 से 26 राशि गोवंश पशु बरामद कर एक अभियुक्त जरीफ पुत्र शमशुद्दीन सा0 रजौड़ा थाना परवई जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा