Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 17, 2020 | 3:11 PM
722
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पम्पिंग सेट मे फसने से महिला की मौत
हाटा कुशीनगर,वेदप्रकाश मिश्र
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गाँव बरवाँछतर दास निवासी खैरुननिशा पत्नी ईमामुदीन उम्र55वर्ष बुद्ववार सुबह दस बजे गाँव के बाहर बकरी चराने गयीथी कि प्यास लगने पर बगल में चल रहे पम्पिंग सेट पर पानी पीने गयी।पानी पीने के दौरान उसका साडी पम्पिंग सेट में फस गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी।परिजन इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे व महिला को लेकर घर आए और स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी में जुटे हुए थे कि उसी समय उसकी मृत्यु हो गयी।
Topics: हाटा