Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 10, 2020 | 2:20 PM
691
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
परामर्श/कुशीनगर
आज सोमवार को जनपद कुशीनगर के महिला थाना में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र मे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन मे महिला थाना प्रभारी निरीक्षक विभा पांडेय की टीम के अथक प्रयास से एक बार फिर दो बिछुड़े जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतू राजी कर विदाई करायी गयी। शेष प्रकरण को पुनः काउंसलिंग हेतु बुलाया गया।
परामर्श केन्द्र मे उपस्थित सदस्यगण-
प्रभारी निरीक्षक महिला थाना विभा पांडेय महिला कां0 संध्या सिंह, कां0 सविता सरोज,कां0 सपना सिंह, कां0 अनुराधा सिंह ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस