पालघर.। पश्चिम रेलवे की पालघर जीआरपी पुलिस ने एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए विवेक का परिचय देकर पालघर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी लोकल में प्रवाशी यात्री का दरवाजे से झपट्टा मारकर मोबाईल खिंचने वाले एक आरोपी को हप्तें बाद आखिरकार हवालात पहुंचा दिया है।
पश्चिम रेलवे की पालघर रेलवे पुलिस की ओर से दी गयी मीडिया जानकारी के मुताबिक पिछले माह 27.12.21सोमवार को डहाणू से विरार की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन की जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहे विरार के रहवासी मु.असरफ नुरुल्ला सिद्दीकी(25) वर्ष प्रवाशी का पालघर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म ऩ.3 पर 23/20 बजे दरवाजे से सटे मोबाईल पर पिक्चर देखने के दौरान माक्स लगाये एक अज्ञात आरोपी द्वारा झपट्टा मारकर जबर्दस्ती मोबाईल खिंचने का मामला दर्ज कराया गया।
पालघर रेलवे पुलिस ने मामले को सज्ञान में आते ही पालघर रेलवे थाने के प्रभारी अधिकारी सहा.पुलिस निरीक्षक पांडुरंग देवकाते के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक मिलिंद तायडे,पु.नाईक विशाल गोले,राहुल भोइटे,पु.अ.अजय शेड़गे,अतुल कुटे,राहुल मराठे,तुषार ठाकुर,अप्पा धमदे,अंकुश धायगोडे ने बुद्धिमत्ता का परिचय देते अज्ञात आरोपी की तलाश को अंजाम तक ले जाकर बोईसर ईलाके से एक 21 वर्षीय झपट्टा मार आरोपी को मोबाईल के साथ धर दबोचते हवालात पहुंचा दिया है।