News Addaa WhatsApp Group link Banner

पालघर पुलिस●नये साल में हवालात की हवा नही खानी है तो हो जाये सावधान.!

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Dec 30, 2021 | 8:44 PM
1551 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पालघर पुलिस●नये साल में हवालात की हवा नही खानी है तो हो जाये सावधान.!
News Addaa WhatsApp Group Link

पालघर.। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बरती जा रही सावधानी के बीच नये वेरिएंट ओमीक्रोन की दस्तक के बाद जिले में किसी भी तरह की लापरवाही को लेकर प्रशासन पुरी तरह सजगता से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में नये वर्ष की स्वागत को लेकर होने वाले जश्न एवं भीड़भाड़ के साथ सार्वजनिक कार्यकर्मों को लेकर महाराष्ट्र शासन की ओर से जारी दिशानिर्देश को मुक्कमल इंताजामात को लेकर पालघर पुलिस बेहद मुस्तैद हो गयी है।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...


जिला पुलिस मुख्यालय से आ रही जानकारी के तहद लगभग 85 किमी समुंद्री किनारों से लगा पालघर जिले में नव वर्ष पर हर परिस्थिति से निपटने के लिए 85 ठिकानों पर नाकाबंदी व फिक्स प्वाइंट्स बनाई गयी है। सभी थानों में होटल,लाँजो, सभागृह, पर्यटन स्थलों के साथ अवैध दारु
,मादक पदार्थों विक्रेताओं ,गुटखा कारोबारियों पर पुलिस गस्ती दल द्वारा नजर रखी जा रही है।


पालघर पुलिस अधिक्षक दत्तात्रेय शिंदे समेत अपर पुलिस अधिक्षक प्रकाश गायकवाड़ व 4 उप पुलिस अधिक्षक,43 पुलिस अधिकारी व 543 पुलिस कर्मी बंदोबस्त पर पुरी तरह तल्लीन रहेंगे।
जिले में नव वर्ष के स्वागत समारोह में 5 लोगों से ज्यादा एक साथ एकत्रित रहने पर शासन के निर्देशानुसार कारवाई की जा सकती है। पुलिस प्रशासन ने अनावश्यक घरों से बाहर सार्वजनिक स्थानों,धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों,समुंद्री किनारों, पर्यटन स्थलों पर निकलने से परहेज और आतिशबाजी,ध्वनि प्रदूषण नही करने का आग्रह किया है।
पालघर पुलिस ने आखिर में आगाह किया है कि नये साल के पहले दिन हवालात की हवा न खानी पड़े इसके लिए सजगतापूर्वक नये वर्ष का सुगमतापूर्वक परिवार संग स्वागतम हंसी खुशी से करें।

Topics: पालघर न्यूज़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking