Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 4, 2020 | 9:48 AM
878
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/ न्यूज़ अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | पिपरा बाजार के विद्युत उपभोगताओं ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष से उक्त बाजार के एनएच 28 के ऊपर से निकले बिजली के तार जर्जर होने की शिकायत पर पहुचे मण्डल अध्यक्ष महेशचंद रौनियार साथ मे विद्युत विभाग के एसडीओ ने शिकायत की जमीनी हकीकत से रूबरू हो उपभोक्ताओं से उनके समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।
उक्त बाजार के बिद्युत उपभोगता नन्हे जयसवाल,मुन्ना अग्रहरी,बालक पासवान,संदीप जयसवाल,मुनिजी,प्रभु यादव,बिट्टू,रामायन, जितेंद्र,कृष्णा,शिवनाथ पासवान,बिचण्डी आदि ने बिद्युत विभाग से स्थानीय बाजार के लचर बिद्युत व्यवस्था(जर्जर तार व उससे होने वाले फाल्ट)की शिकायत कर उसके समाधान का निवेदन किया था जिसको सज्ञान में लेते हुए मंगलवार को एसडीओ उक्त बाजार पहुच समस्या की जमीनी हकीकत जानने के साथ साथ उपभोगताओं को अतिशीघ्र उक्त समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
Topics: नेबुआ नोरंगिया