Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 15, 2020 | 3:50 PM
732
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
प्रवासी मजदूरों के खातो मे आया एक एक हजार रुपया
शीघ्र आएगा बचे प्रवासी मजदूरो के खातो मे पैसा-प्रमोद कुमार त्रिपाठी
(उपजिलाधिकारी हाटा)
हाटा कुशीनगर, कोरोनावायरस के चलते दुसरे प्रदेशो मे कार्यरत प्रवासी मजदूरो के वापसी के बाद मजदूरो की आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में लिए गये निर्णय के अनुसार प्रत्येक मजदूरो को प्रदेश सरकार देगी एक हजार के क्रम में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी द्वारा तहसील क्षेत्र के 2955 प्रवासी मजदूरों का सूची आन लाइन शासन को भेजा गया था जिसके क्रम में मजदूरो के खाते में एक- एक हजार रुपया आ गया है।उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शेष प्रवासी मजदूरो की सूची तैयार कर शीघ्र शासन को भेजी जा रही है ,बचे हुए प्रवासी मजदूरो के खातो मे पैैैसा शीघ्र ही आ जाएगा।
Topics: पड़रौना