●बोईसर-पालघर पत्रकार संघ रजि.ने दी आदरांजलि.।
●प्रो.स़ंजय दाजीबा घरत को श्रेष्ठ शिक्षक गौरव पुरुस्कार भेंट.।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पालघर.। बोईसर पालघर पत्रकार संघ रजि. औद्योगिक शहर बोईसर की ओर से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 6 जनवरी बुधवार को दोपहर खचाखच भरें न्यू सरोवर रेजिडेंसी बैंकेट हाल बोईसर(चित्रालय) में मराठी पत्रकारिता के जनक दर्पणकार स्व.बालशास्त्री जांभेकर की जयंती(पत्रकार दिवस) धुमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम आरंभ से पूर्व पत्रकार दिवस निमित्त स्व.जांभेकर के चित्र पर मल्यार्पण और द्वीप प्रज्ज्वलन विशिष्ट अतिथियों द्वारा होने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात दो मिनट मौन रखकर शहिद सैनिकों समेत पालघर के स्व.पत्रकारों क़ो मरणोपरांत श्रद्धांजलि दी गयी.।
पत्रकार दिवस पर हरेक वर्षों की तरह उत्कृष्टता पूर्ण कार्य हेतु सम्मान देने की प्रक्रिया के अंतर्गत इस वर्ष श्रेष्ठ शिक्षक गौरव पुरस्कार 2020 शिक्षा के क्षेत्र में लंबे अर्से से प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले प्रो.संजय दाजीबा घरत पर्वेक्षक केडी.व एमके.ज्यूनियर कालेज चिंचड़ी राज्य आर्दश शिक्षक पुरस्कार प्राप्त को प्रशस्तिपत्र,स्मृति चिन्ह,शाँल श्रीफल,पुष्प गुच्छें देकर परंपरागत तरिके से बोईसर पालघर पत्रकार संघ रजि.द्वारा करतल ध्वनि से सभा मंच पर सत्कार करते हुए मुख्य अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया.।
मुख्य अतिथि के तौर पर कामगार उपायुक्त किशोर दहिफलकर,तहसील पालघर सुनील शिंदे, पुलिस उपाधिक्षक विश्वास वलवी,चेयरमैन सीटीएस चिंचड़ी रजनीकांत भाई श्राफ,जिला आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी विवेकानंद कदम ,सुरेश सालुंके सहा.पुलिस निरीक्षक,अग्निशमन दल अधिकारी तारापुर मनिष सावंत,कोकुओ केमलिन लि.के अजित राणे, पश्चिम महाराष्ट्र सामाजिक संस्था बबन जाधव वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता,केसीएन क्लब के नंदन मिश्रा,महात्मा जी,सामाजिक कार्यकर्ता रामनरेश यादव, बीबी.सिंह,
एलपी.सिंह,प्रदीप सिंह, कपिलदेव मिश्रा, तुलसीराम केवट,जयंती महतो,संगीता शाह ,संगीता जयसवाल जिलेदार वर्मा,पत्रकार घांची,प्रमोद तिवारी, गुड्डू पाण्डेय, प्रविन पाटिल,संजय बहादुरे ,प्रमुख रुप से उपस्थित रहे.।
बोईसर पालघर पत्रकार संघ के रविंद्र राऊल ने प्रस्तावना अभिभाषण एवं निलेश नगरकर (सचिव)ने पत्रकार संगठन की अनवरत चल रहे कार्यक्रमों का क्रमबद्ध लेखाजोखा प्रस्तुत किया और सफल सूत्र संचालन प्रमुख शिक्षक सुहास राऊत ने की।
बोईसर पालघर पत्रकार संघ रजि.के कार्यक्रम हेड महासचिव मोहन म्हात्रे द्वारा सभी अतिथियों व आगतों को सेनेट्राईजर, मास्क, पेन,पुष्प गुच्छें देकर परंपरागत तरिके से स्वागतम किया गया।
बोईसर पालघर पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला ने कार्यक्रम को सफल संपन्न कराने के लिए सहयोगियों,अतिथियों,आगतों को सम्मिलित हो बहुमूल्य समय देने पर संतोष जताते होटल ग्रैंड रेयाँस में स्वादानुसार स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेने का आग्रह करते आभार जताया.।