Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Jul 16, 2022 | 9:52 PM
1778
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर.। भारत के सबसे बड़े औद्योगिक परिक्षेत्र उत्तर भारतीयों का कर्मभूमि बोईसर से इस वर्ष भी पूरे जल्लोष से सावन के पावन महिने के पहले सोमवार 18 जुलाई को पडो़सी राज्य गुजरात में संजान के हुमरान स्थित प्राचीन देवपीठ बाबा भोलेनाथ भगवान के शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए लगभग छः से सात हजार स्त्री व पुरुष काँवरियाँ बम 90 किमी.की यात्रा पैदल,नीजी वाहन और आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराये गये बसों से बोल बम की जयकारा लगाते औद्योगिक शहर बोईसर प.अवधनगर स्थित श्रीदुर्गा माता शक्तिपीठ सें रविवार 17 जुलाई को प्रस्थान करेंगे.।
बतादें कि 16 वें वर्ष में आयोजित हो रहे काँवरयात्रा के लिए नियमानुसार पंजीकरण के बाद रविवार को सुबह 8.00 बजे काँवरियों के सुखद यात्रा के मंगलकामना के लिए पधारे ऋषि व मनीषी गणों में तपस्वी आश्रम संजान स्थित हुमरान देवपीठ के परमसंत ब्रह्मलीन अनंत श्री श्री 1008 श्री सरखंडीजी महराज के कृपापात्र शिष्य श्री 1008 श्री मनीरामदास महराज,श्री झारखंड ऋषि जी महराज,श्री 108 फलहारी बाबा द्वारा विधिविधान से देवपूजन एवं आर्शिवाद से काँवरयात्रा का शुभारंभ होगा.।
यह काँवरयात्रा वाणगंगा में काँवरियों द्वारा काँवर म़ें जल भरकर तारापुर,चिंचणी,डहाणू खाड़ी,
बोर्डी,उमरगांव के रास्ते तपस्वी आश्रम हुमरान के अमरकंटक भगवान भोलेनाथ के दरबार में पुरी रात मंगलगान,संकीर्तन करते हुए अगले सुबह सोमवार को पांच बजे से कतारबद्ध होकर काँवरियाँ जलाभिषेक करेंगे.।
विहिप-बजरंग दल द्वारा इस आयोजन के लिए गठित कमेटी में गणेश राणा को अध्यक्ष,रामरंंजन सिंह कोषाध्यक्ष, यातायात व्यवस्था अक्षय प्रताप सिंह,मायाराम गुप्ता, बैजनाथ गुप्ता, निर्मोही यादव,समेत कोर कमेटी में अरविंद सिंह,रायसाहब यादव,बंशी गुप्ता को मुख्य जिम्मेदारी सौपी गयी है।वहीं शिवभक्तों को सेवा सुरक्षा व सुविधाओं के मद्देनजर सुरक्षा प्रमुख कुंदन सिंह व किशन गढ़वी के नेत्रृत्व में सैंकड़ों स्वयं सेवकों की एक टोली तैयार की गयी है तथा अत्यावश्यक सेवा में चिकित्सकों का दल एवं एंबुलेंस भी काँवरयात्रा में संलग्न रहेगा.। तमाम स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से जगह-जगह जलपान,अल्पाहार तथा डहाणू में दोपहर का स्वादिष्ट भोजन धर्मावलंबियों की ओर से परोसा जाना है।
उक्त आशय की जानकारी बजरंग दल प्रवक्ता मनोज मिश्रा की ओर से देते हुए बताया गया है कि बोईसर-संजान शिवकाँवड़ यात्रा-2022 का आयोजन मुख्यतः विहिप के प्रखंड प्रमुख एसपी सिंह,बजरंग दल जिला संयोजक चंदन सिंह एवं सहयोगियों की देखरेख में चल रही है।
Topics: पालघर न्यूज़