Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 26, 2020 | 10:41 AM
1588
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
भाजपा नेता को धमकी, तीन के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज
हाटा कुशीनगर से वेदप्रकाश मिश्र की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी के हाटा नगर के मंडल उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव को एक वर्ग के तीन युवकों द्वारा दी गई धमकी, भाजपा नेता ने दी तहरीर , पुलिस ने तीन लोगों के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
भाजपा नेता अमरनाथ यादव वार्ड नंबर 25 इंदिरा नगर, नगर पालिका परिषद हाटा ने कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया, फेसबुक के माध्यम से शेर खान की आईडी से भद्दी-भद्दी गालियां व असमाजिक टिप्पणियां पोस्ट के माध्यम से संचालित कर रहा है। जिसमें मेरे ही वार्ड के मेहंदी हसन गन्दी गन्दी गालिययों के साथ जातिगत कमेंट किया है। उसी में पठान खान की पुर्जी एकाउंट मुझे गोली मारने की धमकी भी दे रहा है। जिसके कारण मैं मानसिक व समाजिक रूप से बहुत ही ज्यादा आहत हूं।इस तरह के कार्य में लोग पहले भी कर चुके हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा