Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 12, 2020 | 9:06 AM
660
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विधानसभा तमकुही राज क्षेत्र के ग्राम सभा तरयासुजान के टोला तरयाकारी शाही के बूथ संख्या 344 पर माननीय प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश पर परिवार सम्पर्क’ अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा (सेवरही मण्डल) के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों के लिए लिखित पत्रक समस्त देवतुल्य जनता जनार्धन को भेंट किया गया। साथ ही आम लोगों में मास्क एवं सैनिटाइज़र वितरित किया गया।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा, सेवरही मण्डल अध्यक्ष भोला राय, मण्डल महामंत्री मनीष राय, मण्डल उपाध्यक्ष-उत्कर्ष मिश्रा,आईटी संयोजक- धीरज, दीपक राय,तरया सुजान इंटर कॉलेज सेक्टर संयोजक ओमप्रकाश शर्मा उपेंद्र पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: तरयासुजान