Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 31, 2020 | 1:03 PM
1165
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज़ अड्डा
रामकोला /कुशीनगर | वैष्विक महामारी का बिकराल रूप धारण कर रहा कोरोना के कहर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला भी अछूता नही रहा वार्ड आया कोरोना पाजिटिव पायी गई जिससे दो दिन के लिए सी एच सी रामकोला सील कर दिया गया है। आज दिन शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला में एंटीजेन जाँच से प्रभारी चिकित्साधिकारी शेष कुमार विश्वकर्मा ,बी पी एम आलोक मिश्रा लैब टेक्नीशियन अजय कुशवाहा ममता जायसवाल एवं वार्ड बॉय श्री राम के देख रेख में किया गया जिसमें कुल 38 लोगों का कोरोना जाँच किया गया ।जिसमे 5 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी । विधुत विभाग रामकोला के कर्मी बबलू गोंड़ उम्र 32 वर्ष ,मनीषा वर्मा 25 वर्षीय निवासी लाला छपरा साहिल खरवार रामकोला 17 वर्षीय ,शर्मिला 28 वर्षीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला वार्ड आया मनोज 23 वर्षीय निवासी देवरिया बाबू युवक रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला को दो दिन के लिए सील कर आवाजाही के सभी रास्तों को बन्द कर दिया गया।
Topics: रामकोला