Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 13, 2020 | 3:35 PM
870
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विकास खंड सुकरौली के ग्राम सभा सेमरी महेशपुर के महादनपुर टोले पर कई महीनों से थी जल जमाव की समस्या जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
स्थानिय लोगों को भी इसका खामियाजा दो परिवारों के नाली विवाद की वजह से झेलना पड़ रहा था, यही नहीं अक्सर कोई ना कोई राहगीर जरूर उस नाली के पानी में गिरकर घायल हो जाता था
रास्ते में नाली का पानी इसलिए लगा था क्यों कि दोनों परिवारों के द्वारा सड़क के दोनों बगल मिट्टी गिरवा कर घेर लेने से सड़क गढढे में तब्दील हो गई,
इस समस्या को देखते हुए ग्राम सभा के कुछ युवक व युवा नेता नन्हे यादव मामले को लेके आगे आए और इस समस्या का निराकरण हेतु एसडीएम हाटा को ज्ञापन सौंप कर उन्हें अवगत करवाया और उन्होंने जन समस्या को देखते ही एक्शन लिया और लेखपाल तथा प्रशासन को मौके पर भेज कर नाली निर्माण का कार्य आज संपन्न करवाया।
Topics: हाटा