Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 14, 2020 | 2:48 PM
1210
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मारपीट के मामले में पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुटी।
सुकरौली बाजार :कुशीनगर:
सुकरौली। हाटा कोतवाली के पिडरा गांव के एक भट्ठे पर अलीगढ़ के रहने वाले अरविंद कुमार मजदूरी का काम करते हैं।अरविंद के अनुसार बुधवार को भोजन बनाने के लिए भट्ठे के ठेकेदार से लकड़ी मांगने पर मेरे साथ मारपीट कर पैर तोड़ दिया गया।वहीं इस घटना के बाद अरविंद के साथियों ने सुकरौली सीएचसी पहुंचाया।घायल अरविंद साथियों की मदद से कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी थी।वहीं वृहस्पतिवार को पुलिस ने ठेकेदार और भट्ठे मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई।
इस सम्बंध में कोतवाल हरेंद्र मिश्रा नेकहा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।