

5 अगस्त को राममंदिर भूमिपूजन की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत चुनिंदा VVIP ही शरीक होंगे. लोगों की निगाहें राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई करने वाले लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सरीखे नेताओं को आमंत्रित किए जाने पर है. दोनों ही नेताओं को अब तक आमंत्रित नहीं किया गया है जबकि उमा भारती और कल्याण सिंह को आमंत्रण भेजा चुका है. कल्याण सिंह और उमा भारती दोनों ने पुष्टि की है कि वे अयोध्या जाएंगे.