पालघर। बुधवार 5 अगस्त को पावन नगरी अयोध्या में जन जन के आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के श्री गणेश के शुभमांगलिक अवसर के पुनीत दिनमान के साक्षी बनने जा रहे गौरवशाली मौके को धरोहर बनाने के लिए विप्र फाऊंडेशन बोईसर की ओर से विडियोकांफ्रेसिंग के जरिए संपन्न बैठक में फाउंडेशन के प्रमुख ब्रह्मदेव जी चौबे ने 5 अगस्त शाम को दीपदान का आग्रह किया है।
विडियोकांफ्रेसिंग के जरिए की गयी विप्र फाऊंडेशन के कार्यकर्ताओं समेत पदाधिकारियों के बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी स्वजन सपरिवार पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना करें।रंगोली बनाकर शाम को 7 बजे घर के दरवाजे पर 5 दीपक जरूर जलाये।
विप्र फांऊडेशन बोईसर की विडियोकांफ्रेसिंग में ब्रह्मदेव जी चौबे, बी.एच.पारिख,रविकांत पाण्डेय,डाँ. एकदेव श्रीनेत्र ज्योतिषाचार्य,अखिलेश पाण्डेय,डाँ. रविंद्र मिश्रा,सच्चिदानंद चौबे,हरिओम शरण मिश्रा,आर.आर.गिरी,जी.एल.गौतम , विजय पाण्डेय,देविदत्त पोखरिया,विनित वशिष्ठ,वरुण मिश्रा ,कपिलदेव मिश्रा, प्रेमशंकर तिवारी, अमित मिश्रा, दिनेश पाठक,रमेशचंद्र मिश्रा,रत्नाकर तिवारी, ओमप्रकाश द्विवेदी,महादेव तिवारी,बी.पी.तिवारी ,राकेश पाण्डेय ईत्यादि अनेक लोगों ने सहभागिता दिखाई।