Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 10, 2020 | 4:46 PM
1348
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लीलाधर छपरा गांव में पहुची देवरिया जनपद की सर्विलांस पुलिस टीम ने एक मोबाइल चोर को पकड़ अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।
मंगलवार दोपहर बाद उक्त गांव पहुची देवरिया जनपद की सर्विलांस पुलिस टीम ने छापेमारी कर शातिर मोबाइल चोर को चोरी की मोबाइल सहित पकड़ा व उक्त चोर द्वारा बेचे गए अन्य मोबाइलों की जानकारी के लिए चोर को साथ लेकर उसके निशानदेही पर दविश डाल रही है इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर पिपरा बाजार स्थित एक मोबाइल शॉप के दुकानदार से भी पूछ ताछ कर रही है।इस सम्बंध में देवरिया सर्विलांस प्रभारी राम सिंह ने बताया कि चोरी की मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया था जिसका लोकेशन उक्त चोर का मिला है जिसे पकड़ा गया है पूछ ताछ में उनसे अन्य मोबाइल जिसे उसने तमाम लोगो को बेच दिया है उसकी भी जानकारी ली जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया