Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Nov 14, 2020 | 5:25 PM
853
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।सुकरौली के बढ़या बुजुर्ग के अंतर्गत आने वाले बरवां गांव में आग लगने से बीघा भर गन्ने की फसल जल गई। दोपहर लगभग दो बजे के आसपास लोगो द्वारा देखा गया कि दिनेश पुत्र छांगुर के गन्ने के खेत में आग की लपटें उठ रही हैं।धीरे धीरे आग की लपटें पूरेखेत में फैल गई।शोर मचाने पर आसपास के गांव वाले इकठ्ठा हो गए।ग्रामीणों की मदद से जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक एक बीघा गन्ने की फसल जल चुकी थी।मौके पर प्रशासन के लोग पहुँच कर जांच पड़ताल में लगे थे।समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था।
Topics: हाटा