Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 6, 2020 | 2:28 PM
871
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी/ न्यूज़ अड्डा
सुकरौली कुशीनगर। विकास खण्ड सुकरौली के पिपरपाती ग्राम सभा के वैष्णो माता मंदिर में दीपोत्सव का कार्यक्रम हुआ।जिसको लेकर कार्यकर्ताओ सहित आम जनमानस में काफी हर्षोल्लास का माहौल था। अयोध्या नगरी में राम मंदिर भूमि शिलान्यास को लेकर पूरे में जनपद में खुशी की लहर दौड़ आई थी।
इसी क्रम में विकास खण्ड सुकारौली के ग्राम सभा पिपरपाती के माता वैष्णो के प्रांगण में उपस्थित हो भाजपा कार्यकर्ताओ सहित आम जनमानस के द्वारा 11000 दीप प्रज्वलित कर इस ऐतिहासिक दिवस का स्वागत किया गया।इस अवसर पर रामचरित मानस पाठ सहित राम नाम के जयकारे गूँजते रहे।
इस पूरे कार्यक्रम में मौजूद ज्ञान विक्रम सिंह, भोरिक चौहान, संजीव जयसवाल, राजेश जयसवाल, अशोक पत्रकार, सुबाष पांडेय, अरुण तिवारी, युवा नेता अभय सिंह, पूर्व भाजपा जिला प्रतिनिधि अंकित मद्देशिया, पतरू मध्देशिया, आईटी संयोजक जय किशन यादव, मनोज पासवान, चेतन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
Topics: हाटा