Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jan 4, 2021 | 6:44 PM
979
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। सुकरौली विकास खंड के समीप स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़या बुजुर्ग देऊर चौराहे के पश्चिम में स्थित विद्यालय आज स्वेटर बाटे गए।कोरोना महामारी से बचने के क्रम में जहाँ छात्रो को विद्यालय आने की मनाही है परंतु छात्रो को हर सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं। इसी के अंतर्गत बढ़या बुजुर्ग के परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक उमा शंकर चौबे द्वारा स्वेटर वितरण किया गया।इस अवसर पर सहायक अध्यापक समरजीत सिंह, अध्यापिका शशी सिंह, श्यामलता सिंह अनुदेशक सत्यावती,पुष्पा भारती एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
Topics: सरकारी योजना हाटा