

ब्रेकिंग/कुशीनगर/न्यूज अड्डा
- स्कूटी पर सवार दो महिला सिपाहियों को अज्ञात वाहन ने मारा ठोकर
- संयुक्त जिला अस्पताल ले जाते समय आरक्षी नीलम की मौत
- मृतक आरक्षी नीलम संतकबीरनगर जनपद के गांव चिरमरा की थी निवासी
- घायल आरक्षी रोमा का संयुक्त जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
- दोनों महिला सिपाही देवरिया जिले के तरकुलवा थाने पर थी तैनात , किसी जरुरी काम आईं थी कुशीनगर
- कुशीनगर जनपद के कसया बाईपास के पास देर हुई दुर्घटना ।