News Addaa WhatsApp Group link Banner

हाटा: चोरी के मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 20, 2020 | 12:18 PM
786 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाटा: चोरी के मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार!
News Addaa WhatsApp Group Link

अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है, अराजकता फैलाने वालो का स्थान जेल है, ज्ञानेन्द्र कुमार राय (प्रभारी निरीक्षक)

आज की हॉट खबर- खड्डा: आईपीएल चीनी मिल ने 121 दिनों में 24.83 लाख...

वेदप्रकाश मिश्रा/न्यूज़ अड्डा

हाटा कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व अभियान के तहत वृहस्पतिवार को स्थानीय पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वृहस्पतिवार को दस बजे के लगभग एक वाइक पर दो संदिग्ध उपनगर के देवरिया मोड पर घुम रहे थे जिसकी सूचना किसी ने प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय को दी, सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक श्रीराय अपने हमराह उ०नि०धर्मदेव चौधरी, का०विजय कुमार,देवेंद्र कुमार के साथ मौके पर पहुंचे जहा पुलिस को देखते ही वाइक सवार भागने लगे पुलिस ने दौडा कर पकडा,जमातलाशी के दौरान उनके पास से एम आई कम्पनी के एक चोरी का जहा मोबाइल बरामद हुआ वहीअपना नाम पता सोनू साहनी पुत्र मदन ,अमित पुत्र विनोद निवासी भटनी बुजुर्ग थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया बताया।वही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यू पी52 बी,4692को पुलिस ने कब्जे में में ले लिया।पूर्व में दर्ज मुकदमा331/2020धारा379भादवि का सफल अनावरण करने में पुलिस को सफलता मिला।उपरोक्त अभियुक्त गणो को पुलिस ने जेल भेज दिया।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020