Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 13, 2020 | 3:49 PM
527
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कसया पीयूषकांत राय के कुशल पर्यवेक्षण मे शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक जे पी पाठक को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि उपनगर के पिपराकपुर के दक्षिण तिराहे पर अबैध शराब बिक रहा है कि सूचना पर प्रभारी निरीक्षक के दिशा निर्देश पर उपनिरीक्षक दीनानाथ यादव अपने हमराह का०देवेंद्र सिंह, सत्यानंद यादव के साथ मौके पर पहुचे जहां कमलेश पुत्र घूस प्रसाद को गिरफ्तार किया जिसके पास एक गैलन मे दस लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद किया।उपरोक्त व्यक्ति के बिरुद्व पुलिस ने मु० अ० स०502/20अंतर्गत धारा60आबकारी अधि०पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा