Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 23, 2020 | 12:43 PM
812
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेद प्रकाश मिश्रा/न्यूज अड्डा
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में स्थित पोखरे में नहा रहे दो बच्चों की डूब कर मौत हो गई।
गुरुवार को अपराह्न कोतवाली क्षेत्र के पटनी निवासी राजू मणि का 15 वर्षीय पुत्र राजन मणि बगल स्थित पोखरी में नहाने गया था जहां गहरे पानी में नहाते नहाते डूब गया।
वहीं भड़कुलवा निवासी बृजेश मद्धेशिया का 11 वर्षीय पुत्र प्रिन्स मद्धेशिया नहाने गया था जहा डुबने से उसकी मौत हो गई। बच्चों के डूबने की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव को पोखरे से बाहर निकाल दाह संस्कार किया। सूचना पर पहुंचे नपाध्यक्ष मोहन वर्मा ने परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।इस दौरान सभासद प्रतिनिधि अमित मणि, उदय भान कुशवाहा,बबलू जायसवाल, अर्जुन गुप्ता, देवेंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।
चित्र परिचय हाटा पीडित परिवार को सांत्वना देते नपाध्यक्ष
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा