Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 30, 2020 | 7:04 PM
835
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | सोमवार सुबह स्थानीय पुलिस द्वारा एक ट्रक से बीस राशि गोबंश के साथ चार पशुतस्करो को गिरफ्तार कर पुलिस ने जहां जेल भेज दिया।वहीं पकडे गये गोवंश के सुपुर्दगी के लिए प्रभारी कोतवाल अमीत कुमार राय नेक्षेत्रीय जनता सेअपील किया है कि जिन किसानो या अंय व्यक्तियो को इन गोबंशो की कृषि कार्य हेतू आवश्यकता हो मंगलवार को दस बजे आधारकार्ड व एक गवाह के साथ थाने में उपस्थित हो।उपस्थित होने वाले लोगों को इन गोवंश (बैलों)को सुपुर्द किया जाएगा।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा