Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 29, 2020 | 11:42 AM
712
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्रा/ न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गाँव कोहरौली मे बिते शनिवार को जमीनी बिबाद मे हुए दो पक्षो मे मारपीट के मामले मे पत्रकार पुत्र सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे।पत्रकार बृजेश शुक्ल के तहरीर पर दुसरे पक्ष के सात लोगों पर पुलिस ने गम्भीर धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के तलाश में जुटी थी कि बुद्ववार को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि पत्रकार पुत्र मे दर्ज मुकदमा के वांछित दो अभियुक्त कही जाने के फिराक मे एवरेस्ट ढाबा के आगे एन एच28पर है।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय अपने हमराह,उ०नि०सुरेंद्र बहादुर सिंह,का०देवेंद्र यादव, अमित यादव,देवेंद्र सिंह, चंदन भारती के साथ मौके पर पहुचे,पुलिस ने दो अभियुक्त को हिरासत मे लेकर नाम पता पुछा तो रामनिवास सिंह व अभय सिंह बताया।पुलिस ने दोनो अभियुक्तों के बिरुद्व विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
Topics: हाटा