Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 17, 2021 | 1:29 PM
584
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | वैश्विक महामारी के रूप में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से जहाँ सरकार व प्रशासन के द्वारा टीकाकरण, जांच के साथ ही लॉक डाउन कर कोरोना की चेन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है वही ग्राम पंचायतों व नगर पंचायतों के साथ ही सामाजिक संगठनों द्वारा भी कस्बो व गांवो की नालियों, सड़को व मकानों में छिड़काव कर सैनेटाइज करने और लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। पिछले चार वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए निश्शुल्क पौध वितरण व पौधरोपण का कार्य करने वाली संस्था सावित्री सेवा संस्थान के कर्मियों द्वारा पिछले वर्ष शुरू हुए कोरोना वायरस के संक्रमण के समय से ही क्षेत्र के गांवो व कस्बो में सैनेटाइज करना, मास्क वितरण किया जा रहा है।
सोमवार को संस्था के प्रबंधक रविश सिंह ने अपने सहकर्मियों के साथ विकास खण्ड सुकरौली के कोहरौली, वृन्दावन, देवतहा,परसिया,बढ़या,डकही,बेलही सहित आदि गांवो को सैनेटाइज करवाने के साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने व बुखार, सर्दी,खांसी आदि लक्षण होने पर तुरन्त नजदीकी अस्पताल पहुच जांच कराकर इलाज के लिए प्रेरित व जागरूक किया। इस दौरान प्रमोद सिंह, दुर्गेश यादव, जगदम्बा तिवारी, छोटेलाल शास्त्री, अरुण तिवारी, संतोष प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा