Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 18, 2020 | 5:09 PM
903
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार से विश्वजीत राय की रिपोर्ट:-
पिपरा बाजार/कुशीनगर
पडरौना तहसील क्षेत्र के रामनगर मिश्रौली गांव में कोरोना पॉजीटिव केस मिलने से सील किये जाने के उपरांत दूसरे दिन स्वास्थ विभाग की एम्बुलेंस गांव पहुंंच कोरोना पॉजीटिव के साथ आये अन्य 9 लोगो को भी जांच हेतु ले गई।जिससे पूरे गांव के साथ -साथ आस -पास के इलाके में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।
विदित हो कि उक्त गांव में मुंबई से आये युवक की कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलते ही रविवार सुबह जिले के आलाधिकारी गांव पहुंंच गांव को सील कर दिए तथा पॉजीटिव युवक को इलाज हेतु ले जाया गया।उक्त युवक के बतायेनुसार उसके साथ आये अन्य 9 लोगो को भी सोमवार अपराह्न पहुची स्वास्थ विभाग की टीम एम्बुलेंस से डॉक्टरी परीक्षण हेतु ले गई।जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।
उक्त हाटस्पॉट घोषित हुआ गांव में जहाँ स्थानीय पुलिस के एस आई राजकुमार अपने हमराहियों के साथ इस चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में सील हुए मार्गो पर मुस्तैदी से जमे हुए है वही एकाएक गांव सील होने के चलते जन आवाम की रोज-मर्रा की जरूरतों के लिए परेशान होना पड़ा है हांलाकि जिम्मेदारों की तरफ से होम डिलीवरी की ब्यवस्था सुचारु रूप से चलाने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।उक्त गांव में दूसरे दिन भी सफाई ब्यवस्था जोरो पर रही।