कुशीनगर। बीती रात्रि कुबेरस्थान पुलिस ने तस्करों के हाथ से छः राशि गो बंश को उस समय मुक्त कराने में कामयाबी पाई, जब तस्कर माल वाहक पिकप से उसे बिहार के रास्ते बंगाल ले जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कुबेरस्थान महेंद्र कुमार चतुर्वेदी अपनी पुलिस टीम के साथ सेमरा हर्दो के पास से मुखबिर की सूचना पर पिकप वाहन UP 57 T 6686 से तस्करी कर ले जायी जा रही छः राशि गोवंशी पशु बरामद करते हुये तथा मौके से दो अभियुक्तों नूर मोहम्मद पुत्र मोबिन ग्राम बसहिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, सूरज प्रसाद पुत्र लालमन प्रसाद ग्राम दूदही थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार करने में सफल हुये है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-190/2020 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0, धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 व धारा 419/420 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है बरामद करने वाली टीम में थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी,उ0नि0 , विरेन्द्र कुमार सिंह, हे0का0 संजय सिंह , हे0का0 योगेश यादव, का0 रामस्वरूप यादव,का0 रामनिवास यादव शामिल रहे।
रामकोला/कुशीनगर । मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 चंद्र प्रकाश मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला…
कुशीनगर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के…
खड्डा, कुशीनगर – मेडि सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से खड्डा विकास खण्ड…
सुकरौली /कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे देश का 77वां गणतंत्र दिवस…