Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 19, 2020 | 12:14 PM
955
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
कुबेरस्थान/कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के दिशानिर्देश मे अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्ध अभियान के तहत शनिवार को कुबेरस्थान थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदीमय फोर्स भ्रमण पर थे कि सूचना मिला कि स्थानीय थाने मे पंजीकृत मुकदमा का वांछित टाप टेन अपराधी ए पी महाविद्यालय मोढ लक्ष्मी पुर महाविद्यालय के पास मौजूद है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी मय फोर्स मौके पर पहुचे जहां पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस बल ने दौरा कर पकडा जमातलाशी के दौरान उसके पास एक अदत अबैध तमंचा315बोर मय एक अदत जिंदा कारतूस315बोर बरामद हुआ ।पुछ ताछ के दौरान अपना नाम नूरशेद आलम पुत्र शब्बीर आलम सा०लक्ष्मीपुर टोला कचनार थाना कुबेरस्थान जिला कुशीनगर बताया।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी युवक को न्यायिक अभिरक्षा मे न्यायालय भेज दिया जहा से अभियुक्त को जेल भेज दिया।
Topics: कुबेरस्थान कुशीनगर पुलिस