Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 1, 2021 | 3:29 PM
1196
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुबेरस्थान/कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व मे चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्ध अभियान के तहत सोमवार को कुबेरस्थान थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी मय फोर्स क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 82/2020 धारा 307 भादवि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम से सम्बन्धित वांछित/ वारण्टी अभि0 1. खुर्शेद पुत्र राना मुन्ना उर्फ समीउल्लाह सा0 बनवीर पुर थाना पडरौना जनपद कुशीनगर उम्र करीब 32 वर्ष को उसके घर बसहिया बनवीरपुर से समय करीब 06.50 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस गिरफ्तारी के दौरान उ०नि०अरुण कुमार चौबे,हे०का०मुंना कन्नौजिया,का०संदीप कुमार,वृजेश कुमार यादव आदि अंय मौजूद रहे ।
Topics: कुबेरस्थान कुशीनगर पुलिस