कुशीनगर । बीती रात्रि जनपद के कुबेरस्थान पुलिस औऱ स्वाट टीम की सँयुक्त कार्यवाही में चोरी की गयी मोटरसाइकिल के साथ तीन शातिर अभियुक्त को पुलिस टीम दबोचने में कामयाब हुई है। जिनके पास से तीन अबैध असलहे भी बरामद हुये है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज सोमवार को थाना कुबेरस्थान पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कठकुईया रेलवे ढाला तिराहा के पास से थाना कुबेरस्थान के मु0अ0सं0- 120/2020 धारा 379 भादवि से संम्बन्धित चोरी की एक अदद मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस जो पिछले 22.जुलाई 2020 को मिश्रपट्टी से चोरी हुयी थी जिसको बरामद करते हुये तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन अदद अवैध देशी तमंचा मय कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0- 150/2020,151/2020 ,152/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस चेचिस नम्बर MBLHAW090KHK11009 इंजन नम्बर HA10HGKHK17937 ।
,दो अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व
,एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
,घटना में संयुक्त टीम प्रयुक्त वाहन बजाज पल्सर नं0 UP 57 S 2259 तथा चेचिंस नम्बर MD2A11CZYDCH49066 इंजन नम्बर DHZCDH29953
सचिन सिंह पुत्र मोहन सिंह सा0 सिकटा टोला मोतीपुर थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर ,हिमांशु सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह सा0 सिकटा टोला मोतीपुर थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
नितिन यादव पुत्र सत्यनारायण यादव सा0 कठकुईयां टोला शिवराजपुर थाना कुबेरस्थान कुशीनगर
थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी (थाना कुबेरस्थान) का0 राकेश यादव,का0 रामनिवास यादव ,का0 श्रीकान्त कुमार , उ0नि0 राघवेन्द्र सिहं (स्वाट टीम) का0 रणजीत यादव (स्वाट टीम) का0 चन्द्र शेखर यादव(स्वाट टीम)का0 शशीकेश गोश्वामी (स्वाट टीम) का0 चन्द्रभान वर्मा(सर्विलास सेल|
रामकोला/कुशीनगर । मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 चंद्र प्रकाश मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला…
कुशीनगर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के…
खड्डा, कुशीनगर – मेडि सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से खड्डा विकास खण्ड…
सुकरौली /कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे देश का 77वां गणतंत्र दिवस…