कुशीनगर । जनपद में लगतार अबैध कारोबारियों पर शिंकजा कसने के लिये बेताब विनोद कुमार मिश्र की पुलिस को एक औऱ कामयाबी हाथ आयी है। थाना कुबेरस्थान की पुलिस औऱ स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से एक ट्रक से अबैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल हुई है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अवैध शराब विक्रय/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज शनिवार को थाना कुबेरस्थान व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कुबेरस्थान क्षेत्र के सेमरा हर्दो इण्डियन पेट्रोल पम्प के पास से दो अभियुक्तगण सुरेन्द्र कुमार पुत्र करन सिहं साकिन जगसी थाना बरोदा जनपद सोनीपथ (हरियाणा), पंकज पुत्र सत्य नारायन साकिन H.NO. 672/18 एक्ता नगर थाना जिन्द जनपद जिन्द (हरियाणा) के पास से एक अदद ट्रक न0 RJ-18-GB-2704 में कुल 94 पेटी अवैध शराब , जिसमें कुल 825 लीटर बरामद कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 156/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अनुमानित बरामद कुल शराब की कीमत करीब रुपया 5 लाख मय बरामद ट्रक की कीमत लगभग रुपया 15 लाख है।
थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी थाना कुबेरस्थान ,उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सिंह,हे0का0 मुन्ना कन्नौजिया ,का0 रामनिवास यादव , प्रभारी स्वाट टीम आनन्द कुमार गुप्ता।
रामकोला/कुशीनगर । मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 चंद्र प्रकाश मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला…
कुशीनगर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के…
खड्डा, कुशीनगर – मेडि सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से खड्डा विकास खण्ड…
सुकरौली /कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे देश का 77वां गणतंत्र दिवस…