Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 28, 2021 | 9:15 AM
1876
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के थाना कुबेरस्थान क्षेत्र के पचरुखिया पुराना पुल के पास अभी -अभी ग्रामीणों ने एक अठारह वर्षीय अज्ञात युवती का शव देखा कर पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
मौके पर पहुँचे कुबेरस्थान उप निरीक्षक हैदर हुसैन महिला आरक्षी के साथ शव के पहचान कराने के प्रयास में जुटे है। समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नही हो सका था, तरह-तरह की चर्चाएं की बाजार गर्म है। मुकामी पुलिस ने आम लोगो से कहा है की अगर किसी को इस के विषय मे जानकारी हो तो मोबाईल नम्बर 9454403812,9919576585,8450010786 पर अवगत करा कर पुलिस की सहयोग करें।
Topics: कुबेरस्थान कुशीनगर पुलिस