Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 22, 2020 | 2:51 PM
861
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त की अर्जित सम्पत्ति की गयी जब्त
जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेन्द्र एस चौधरी के आदेश के क्रम में कुशीनगर पुलिस ने थाना खड्डा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 137/18 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट 1986 से सम्बन्धित अभियुक्त गोल्हई उर्फ नागेन्द्र पुत्र कोदई सा0 छपिया थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी सम्पत्ति जो उसके पुत्र अविनाश के नाम से पंजीकृत हैं, क्रमशः- पिकप नं0 UP-57-AT-1309 , बुलेट मोटरसाइकिल नं0 UP-57- AJ-0071 तथा होण्डा मोटरसाइकिल नं0 UP-56-L-1115 को धारा 14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 1986 के तहत अनन्तिम रूप से जब्त किया गया।
Topics: खड्डा