Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 3, 2020 | 4:32 PM
1127
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर | थानाक्षेत्र के गोईति गांव के नोनियापट्टी टोले में बीती रात अलाव से लगी आग से दर्जनों फुस की झोपड़िया जल कर राख हो गईं।इस घटना में एक भैंस बाइक सहित नकदी भी आग की भेंट चढ़ गया।
ग्रामपंचायत सिसवा गोईती के टोला नोनियापट्टी में सोमवार की रात 12 बजे के करीब लल्लन गुप्ता के पशु बाड़े में मच्छरों से बचाव के लिए किए गए अलाव की चिंगारी से आग लग गई।
पहली नींद में सोए ग्रामीण जब तक जगे आग ने विकराल रूप ले लिया किसकी चपेट में आकर ग्रामीणों अनिरुद्ध, दुक्खम सहित बहारन के अलग अलग झोपड़ी बना कर रह रहे कई पुत्रो के झोपड़ी भी जल गए।अगलगी की इस घटना में लल्लन के झोपड़ी में बंधी भैंस भी झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई जबकि उसके घर मे रखा बाइक सहित 50 हजार नकदी भी जल गया।सूचना पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह फायर स्टेशन को सूचना देने के साथ ही मौके पर दल बल के साथ पहुंचे जहाँ दमकल कर्मियों व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।आज सुबह पहुँचे हल्का लेखपाल ने क्षति का आंकलन किया।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया था घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया