News Addaa WhatsApp Group link Banner

पंखा के सहारे दुपट्टा से लटकता मिला एएनएम का शव

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: May 1, 2023 | 8:24 PM
402 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पंखा के सहारे दुपट्टा से लटकता मिला एएनएम का शव
News Addaa WhatsApp Group Link

रविवार की रात दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही के स्वास्थ्य उपकेंद्र के एक कमरे में यहां तैनात एएनएम दीपसिखा गौतम का शव पंखा के सहारे दुपट्टा के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। पुलिस शव का पंचनामा बनवा अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

आज की हॉट खबर- बच्चन पहलवान पड़रौना ने सन्नी गोरखपुर को किया चित्त

मुरादाबाद जनपद के कुंदेकरी थानाक्षेत्र के सरारी पंजू गांव निवासी प्रकाश राव गौतम की 28 वर्षीय पत्नी दीपशिखा गौतम तीन वर्ष पूर्व संविदा एएनएम के पद पर चयनित हुई। उनकी नियुक्ति ग्राम पंचायत दुमही के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर हुईं। दो बच्चों विशाखा गौतम नौ वर्ष व दीपांकर गौतम की मां दीपशिखा दुमही स्थित उक्त उपकेंद्र पर अकेले निवास करती थीं।

रविवार की रात एक व्यक्ति ने आशा कार्यकत्री को फोनकर दीपशिखा को देखने की बात कही। आशा की सूचना पर दुदही सामुदायिक केंद्र के चिकित्साधिकारी अरविंद कुमार चिकित्साकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। इधर किसी ग्रामीण ने पुलिस को भी सूचना दी। थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर गए तो कमरे का दरवाजा भी बंद मिला। दरवाजा तोडकर पुलिस अंदर पहुंची तो दीपशिखा फंदे से लटकती मिली। उसे नीचे उतारा गया व चिकित्साकर्मियों ने जांच की तो मौत हो चुकी थी। पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व पंचनामा बनवा अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या मान रही है। घटनास्थल से पुलिस को दो मोबाइल फोन व चार सिमकार्ड मिले। मृतका द्वारा अंतिम नंबर पर किए गए बातचीत का काल डिटेल आत्महत्या के रहस्य को सुलझाने में मददगार साबित होगी। इसके अलावा पुलिस सभी सिमकार्डों से हुई बातचीत के ब्यौरा के आधार पर मामले के तह तक जाने का प्रयास करेगी। इसके अलावा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैट भी आत्महत्या का कारण जानने में सहायक साबित होगें। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मुरादाबाद से परिजन कुशीनगर आ रहे हैं। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Topics: दुदही

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking