Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: May 20, 2021 | 10:26 PM
828
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।पूरे दिन आज जहाँ बारिश रुक रुककर होती रही, वही सुकरौली चौकी प्रभारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह अपने पुलिसकर्मियो के साथ बैंक पर लगी भीड़ से लोगो को समझाकर सामाजिक दूरी का पालन तथा मास्क लगाने के लिए समझाते दिखे।साथ ही सरकार द्वारा तयसमय सीमा के बाद खुली दुकानोको बंद कराने तथा अनावश्यक सड़को पर घूमने वालो को प्रति सख्ती करते दिखे।लॉकडाउन का पालन कराने में आज पुलिसकर्मियो के साथ ही 112 नंबर पर तैनात सिपाहियों का भी सहयोग एक साथ देखने को मिला।आज लॉकडाउन के नियमो का पालन कराने में चौकी प्रभारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह सहित अंकुर चौधरी, आदित्य यादव, ओमप्रकाश यादव तथा 112 नंबर पर तैनात सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस सुकरौली