Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 23, 2022 | 4:38 PM
469
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । तहसील क्षेत्र कसया के जेपी आदर्श प्राथमिक विद्यालय सोहसा मठिया के प्रांगण में मंगलवार साधु फाउंडेशन टीम द्वारा संस्था के अध्यक्ष एवं फिल्म एडिटर साधु बैजनाथ का जन्म दिवस विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन मेधावी कुल 11 छात्र छात्राओं को पठन-पाठन कराने का बीड़ा साधु बैजनाथ के द्वारा उठाया गया एवं सभी बच्चों को स्कूल बैग , कॉपी कलम एवं मिष्ठान वितरित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार अनिल तिवारी ने कहा कि हम आज ऐसे व्यक्ति का जन्मदिन मना रहे हैं जो अपने कार्यों से पूरे जिले में एक अलग ही पहचान बनाया है, मुंबई में रहकर भी अपने जिले में मेधावी छात्रों की पहचान कराकर अपने संस्था और अपने कमाई का पैसा लगाकर बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं इस अवसर पर फिल्म एडीटर साधु बैजनाथ ने दूरभाष पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि समाज का अंतिम व्यक्ति पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह जाए इसके लिए हम सभी हमेशा से पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करते हैं।
साथ ही गायक और संगीतकार धीरज राव ने कहा कि अनेक लोगों के सहयोग से निर्मित एक फिल्म और उनके किरदार समाज के आईने होते हैं और यदि इतने साफ-सुथरे नेक सोच के साथ इस जनपद क़ा ऐसा चमकदार आईना जिन्हें साधु बैजनाथ के नाम से जानते हैं जो वर्तमान में अभिनेता सोनू सूद के साथ अपने कृतित्व से देश व जनपद का नाम चमका रहे हैंl
इस दौरान संस्था के पदाधिकारी गजाधर मद्धेशिया , विशाल कुशवाहा , रवि तिवारी , प्रमोद प्रसाद , कुलपति वर्मा , प्रियंका ओझा , गायक ऋषभ राव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Topics: कसया