ईनामी/गिरफ्तार
बर्षो से फरार चल रहा पच्चीस हजार रुपये का इनामी वांछित को कुबेरस्थान पुलिस ने दबोचा
जनपद में फरार चल रहे वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे *पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के अभियान में आज कुबेरस्थान पुलिस को कामयाबी हाथ आयी है।* जरिये मुखबीर सूचना थानाध्यक्ष कुबेरस्थान महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी को मिली की एक वांछित अभियुक्त जो डेढ़ बर्षो से फरार चल रहा है जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पच्चीस हजार रुपये का ईनाम घोषित है। वह थाना क्षेत्र के धूप सागर पोखरा मंदिर के पास पुलिया पर बैठा किसी का प्रतीक्षा कर रहा है। अगर जल्दी हो तो वह पकड़ा जा सकता है। उपरोक्त सूचना पर विश्वास कर *थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, उप निरीक्षक अरुण कुमार चौबे, आरक्षी अनिल सिह,रामनिवास, वकील राम को साथ लेकर* बताये गये स्थान से प्रमोद सिह पुत्र शंकर सिह उम्र 35 वर्ष निवासी गंगोली थाना कुबेरस्थान जिला कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफ़लता प्राप्त किया है। सनद हो की पकड़े गये अभियुक्त पर मुकदमा अपराध सँख्या 328/18 धारा 147,148,149,323,325,504,307,302 आई पी सी में पूर्व में अभियोग पंजीकृत है।
रामकोला/कुशीनगर । मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 चंद्र प्रकाश मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला…
कुशीनगर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के…
खड्डा, कुशीनगर – मेडि सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से खड्डा विकास खण्ड…
सुकरौली /कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे देश का 77वां गणतंत्र दिवस…