Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 14, 2020 | 8:13 PM
679
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा, कुशीनगर:-
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कसया पीयूषकांत राय के पर्यवेक्षण मे चलाए जा रहे अबैध कच्ची शराब के कारोबारियों के बिरुद्ध अभियान के तहत सोमवार को अपराह्न छः बजे के लगभग उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव अपने हमराह राजेशमौर्या के साथ
क्षेत्रिय भ्रमण मे थे कि बल्डीहा मोड पर बल्डीहा निवासी दुर्गेश प्रसाद पुत्र जयराम को एक गैलन में दस लीटर अबैध कच्ची दारु के साथ गिरफ्तार किया।उपरोक्त व्यक्ति के बिरुद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग